Bihar news : द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ग्रुप के गुरुजन शिक्षा के क्षेत्र ने रच रहे इतिहास- रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह
संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया
शिक्षक दिवस के अवसर पर “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स” ग्रुप में आज के मेहमान कार्यक्रम में निवर्तमान उप- विकास आयुक्त, प० चम्पारण, रवींद्रनाथ प्रसाद सिंह ने फेसबुक लाइव साक्षात्कार में बिहार के शिक्षकों को संबोधित किया। साक्षात्कार लेती हुई ग्रुप की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने उप- विकास आयुक्त से नई शिक्षा नीति, कोविड 19 में बच्चों की शिक्षा, शिक्षक एवं छात्रों के परस्पर संवाद, शिक्षा को बेहतर बनाने में शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका आदि पर चर्चा की।
श्री प्रसाद ने कहा कि द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ग्रुप के शिक्षक- शिक्षिका, बिहार के पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बहुत ही सुंदर और सहज तरीके से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे है। इस कोविड वैश्विक महामारी के समय इन शिक्षकों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। निश्चित रूप से इन शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन बच्चों को जो शिक्षा दी जा रही है, इससे बच्चों को लाभ पहुँचेगा।शिक्षक दिवस की महत्ता को दर्शाते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का बहुत ही खूबसूरत दिन है।
समाज में गुरु से बड़ा कोई नहीं होता है, क्योकि वह सदैव छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए मार्ग प्रशस्त करता है और विद्यार्थियों को सही, गलत का ज्ञान देता है। छात्र हमेशा ऊंची मुकाम पर पहुँचे और सफल नागरिक बने, इसके लिये गुरु न सिर्फ छात्रों को ज्ञान देता है, बल्कि उन्हें कदम कदम पर प्रेरित करता है। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक समाज के आई, लाइट और साउंड होते है। इसलिये समाज की प्रगति में एक कर्तव्यनिष्ठ और ज्ञानवान शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अंत मे उप- विकास आयुक्त ने ग्रुप के और देश के सभी शिक्षकों शिक्षक दिवस की बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ग्रुप को प्रशंसा पत्र प्रदान किये.