Bihar news : अररिया ससुरालवालों को जिन्दा जलाने वाले दामाद को पलासी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता : मंटू राय अररिया
आपको बता दें कि पलासी थाना अंतर्गत कनखुदिया पंचायत के हसनपुर गांव में घर में सो रहे ससुरालवालेवालों को जिंदा जलाने वाला दामाद मो,मोसममिन को पलासी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि बीते दिनों पूर्व पलासी थाना अंतर्गत हसनपुर नया टोला गांव में एक दामाद ने घर में सो रहे सूसरालवालों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था जिसमें आरोपी के सास, ससुर,व साले की मौत हो गई थी जबकि साली बुरी तरह से झुलस गई जिसको भागलपुर में इलाज चल रहा है
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था जिसमें पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर ही आरोपी दामाद मो मोसममिन को फरसा गांव से गिरफ्तार किया गया ।
इस टीम में प्रक्षिशु डीसपी एजाज मानी नगर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे