संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर, गोरखनाथ सूर्य देव उच्च विद्यालय बैकुंठपुर, राजकीय उच्चतर विद्यालय कर्नपुरा सहित विभिन्न 10 प्लस टू विद्यालयों में परीक्षा को ले छात्र छात्राओं की भारी भीड़ देखी गई।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के प्रभारी प्राचार्य अमरेश कुमार ने बताया कि राजापाकर विद्यालय में वर्ग 12 में 242 छात्र छात्रा साइंस विषय से, 146 छात्र-छात्रा आर्ट विषय से एवं दो कॉमर्स विषय से परीक्षा दे रही है. वही 10वीं वर्ग से 133 लड़की एवं 145 लड़के परीक्षा में भाग लिए हैं. आज बुधवार को प्रथम पाली में भौतिकी विषय एवं दूसरी पाली में रसायन विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित की गई .यह परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होकर आगामी 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में सभी सेंटअप छात्र छात्राओं को शामिल होना जरूरी है. जो शामिल नहीं होंगे उन्हें मैट्रिक एवं इंटर के फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा।
विद्यालय के क्लास रूम में छात्र छात्राओं की सत् प्रतिशत उपस्थिति देखी गई. मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में अमरेश कुमार सिंह, बिंदेश्वर सिंह, केशव नारायण सिंह, राजकुमार रवि ,प्रणव कुमार, शिल्पा कुमारी ,मीना देवी ,दिनेश राय ,संजीत कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।