Bihar news राघोपुर के बूथ ऩबर73की तस्वीर ने खोली चुनाव आयोग की पोल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
। हाजीपुर वैशाली/राघोपुर के बूथ नबर73की तस्वीर ने खोली चुनाव आयोग की पोल।चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के दावे की पोल खोल दिया है राघोपुर के बूथ नंबर73 की तस्वीर।बूथ पर तो छत है न ही सही कमरा।मतदान कर्मी को भेज दिया गया मगर यहां के अधिकारियों ने कोई व्यवस्था नही की है।इसी तरह यहां के क्ई बूथो पर इससे भी बदतर हालात का सामना मतदान कर्मी को करना पड़ रहा है।
चुनाव आयोग की ओर से करोड़ो खर्च करने के बावजूद ये हालात है।तो समझा जा सकता है कि खर्च कितना होता है और बचत कितना?वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर भी इस कु व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है।चुनाव कराने वाले कर्मी भी मानव है और इन्हें भी मूलभूत सुविधा की जरूरत होती है।किसी भी अधिकारी को यह मत भूलना चाहिए कि आज आप एसी मे है तो ऐश करेगे लेकिन आपके वजह से कोई भी कष्ट मे होगा तो वह दिल से बद दुआ ही देगा।फिर आपका एसी का एस तैसी हो जाएगी।चुनाव आयोग को इन सब पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।और आगे से ऐसा न हो इसके लिए आने वाले चुनाव से पहले इन सब चीजों को दुरूस्त कराया जाए।
ऐसा न हूआ तो कही चुनाव मे जाने से मतदान कर्मी मना न कर दे।क्योकि चुनाव से भी बड़ा है मानवीय सम्मान।चुनाव कराने वालो के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है ऐसी व्यवस्था।वैसे मतदान कर्मी तो राघोपुर प्रखंड मे जान जोखिम मे डाल कर ही चुनाव कराने पंहुचे है।सभी मतदान कर्मी को शुभ कामना।आप महान है।