संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले की ओर से विरोध मार्च निकाला गया तथा बैरिया प्रखंड कार्यालय के सामने स्वतंत्रता सेनानियों के शिला पट्ट पर मोमबत्तियां जलाकर लखीमपुर खीरी जनसंहार के साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने, तीनों काला कृषि कानून वापस करने,एम एस पी को कानूनी मान्यता देने और बिजली बिल 2020 वापस लेने की मांग की गई।
सभा के पुर्व अखिल भारतीय किसान महासभा सभा और भाकपा माले नेताओं ने लखीमपुर खीरी में शहीद किसान नक्षत्र सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, दलजीत सिंह और पत्रकार रमण कश्यप व अन्य शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि किसान आनंदोलन के 11 माह पुरा होने जा रहा है, लेकिन हर साजिश और दमन का मुकाबला करते हुए आज किसान आनंदोलन पुरे देश में फैल चुका है. भारत बंद में हर तबका का सहयोग रहा. फसल और नस्ल बचाने के लिए किसान अन्तिम दम तक लडते रहेगें. तीनों कृषि कानून वापस लेना होगा. एम एस पी का कानूनी दर्जा देना होगा. मोदी सरकार का फासिस्ट और कारपोरेट पक्षी चेहरा बेनकाब हो गया है।. सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के साजिशकर्ता केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के नेताओं बिनोद कुशवाहा, हेमंत साह,जोखू चौधरी, ठाकुर साह आदि नेताओं ने भाग लिया।