Breaking Newsबिहार

Bihar News-अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मूल अतिपिछड़ा समाज की बैठक हुई संपन्न–अजय मालाकार

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
आज अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में राजापाकर प्रखंड स्तरीय बैठक कुशवाहा भवन के प्रांगण में समाजसेवी अजय मालाकार के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा ने की जबकि संचालन प्रखंड संरक्षक भीम कुमार ने किया।

Bihar News-The meeting of the original backward community was held under the aegis of Save Backward Reservation Sangharsh Morcha--Ajay Malakarबैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं संगठन की मजबूती पर एवं अति पिछड़ा समाज की मजबूती पर बल दिया गया। उपस्थित तमाम अति पिछड़ा समाज के लोगों ने दलदल से उठकर अपने अतिपिछड़ा समाज के हक अधिकार पाने के लिए मजबूती के साथ संघर्ष करने का फैसला लिया। अतिपिछड़ा समाज के प्रखर युवा नेता अजय मालाकार ने आगामी 28 फरवरी को अतिपिछड़ा समाज द्वारा आयोजित पटना में विधानसभा मार्च में अधिक से अधिक संख्या में राजापाकर से शामिल होने का आह्वान किया गया ।

Bihar News-The meeting of the original backward community was held under the aegis of Save Backward Reservation Sangharsh Morcha--Ajay Malakarसंगठन का विस्तार करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार सहनी,मो असलम अंसारी,प्रखंड महासचिव सुरेंद्र ठाकुर,प्रखंड सचिव शंकर पंडित,हरिंदर शर्मा,प्रखंड प्रवक्ता कामेश्वर ठाकुर,प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य संजीत कुमार महतो,धर्मेंद्र ठाकुर,डॉ शैलेंद्र गुप्ता,गौसपुर पंचायत अध्यक्ष चंद्रदीप भगत सहित को माला पहनाकर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। मौके पर नरेश गुप्ता प्रधान महासचिव,ब्रह्मदेव पंडित, विमल ठाकुर उपाध्यक्ष,हरेंद्र ठाकुर संगठन सचिव,मंटू शर्मा मीडिया प्रभारी,सुधीर भगत महासचिव,अजय मालाकार, संतोष कुमार,मोहन कुमार सहित अनेकों अतिपिछड़ा समाज के प्रबुद्ध, शिक्षाविद,समाजसेवी लोग मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स