Bihar news चनपटिया डकैती कांड का सरगना और एक सहयोगी लोडेड कट्टा एवं लूट की रकम के साथ गिरफ्तार नौतन एवं मनुआपुल ओपी पुलिस ने किया दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापामारी कर एक ओर जहां चनपटिया पुलिस ने खरदेउर महना व्यापारी डकैती कांड के फरार सरगना एवं एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है वही मनुआपुल ओपी तथा नौतन पुलिस ने अलग-अलग छापामारी में दो शातिर अपराधियों को धर दबोचने मैं एक बहुत सफलता पाई है साथ ही पुलिस ने तीन देसी कट्टा पांच जिंदा गोली दो मोटरसाइकिल एवं 4 मोबाइल बरामद किया है इसके अलाइव पुलिस ने डकैती किए ₹29000 नगद भी बरामद किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डकैती का कांड का पूर्ण रूप से उद्भेदन करने की निर्देश दिया गया था जिसमें से अपराधी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं डकैती कांड का सरगना सहित एक अन्य अपराधी फरार चल रहा था पुलिस ने डकैती कांड के सरगना अजरा जाँनसन उर्फ विवेक रो सामरी टोला वार्ड नंबर 1 थाना चनपटिया को एक लोडेड कट्टा एवं डकैती में प्रयुक्त मोबाइल के साथ चनपटिया पुलिस ने धर दबोचा है
इसे निशानदेही पर पुलिस ने डकैती कांड के एक और सदस्य चनपटिया थाने के गोसाई टोला अहीर टोली निवासी प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू को भी डकैती की ₹29000 के साथ गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है उधार नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बैरागी मठ के पास छापामारी कर गंडक दियारा का शातिर अपराधी एवं शराब कारोबारी मनोज यादव पिता पुण्य देव यादव बैरा परसौनी थाना नौतन को एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है नौतन थाने में इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं वही इधर मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के आलोक भारती स्कूल के पास वाहन चेकिंग के क्रम में अंतर जिला अपराधी मनुआपुल ओपी के हीरा पाकड़ निवासी दिनेश प्रसाद कुशवाहा पिता स्वर्गीय प्रहलाद महतो को एक देसी कट्टा तीन जिंदा गोली एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है दिनेश कुशवाहा पर जिला एवं आसपास के कई जिलों में करीब 1 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं इस छापामारी दल में चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन बलथर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा टेक्निकल सेल प्रभारी खालिद अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे