Breaking Newsबिहार

Bihar News-मुसलमान भाइयों द्वारा बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लाश पूर्वक मनाया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हरसोलाशपूर्वक मनाया गया .बच्चे नौजवान बूढ़े मुसलमान भाई ने पहले सुबह से उठकर नहा धो पाक हुए और नया वस्त्र पहनकर बकरीद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की और रवाना हुए. नवाज अदाकार दुनिया देश प्रदेश एवं गांव में अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी. वही मस्जिद से बाहर निकाल कर एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया तत्पश्चात बकरे की कुर्बानी दिया

Bihar News-The festival of Bakrid was celebrated peacefully and cheerfully by Muslim brothers.

इस्लामी मान्यता के अनुसार बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है .बकरीद को ईद उल  जुहा, बकरा ईद अथवा ईद उल  बकरा के नाम से भी जाना जाता है. इस मौके पर मुस्लिम धर्म में नमाज पढ़ने के साथ-साथ बकरे की कुर्बानी भी दी गई.  इस्लाम के अनुसार मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी करते हैं. कुर्बानी तीन दिनों तक मनाया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर पश्चिम टोला मस्जिद, दर्जी टोला मस्जिद, अलीपुर, बसरा ,रानीपोखर, भलूई,बखरी, बैकुंठपुर आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज पढ़ी गई. वहीं प्रशासन की ओर से सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किए गए. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह स्वयं थाना क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे. कुल मिलाकर बकरीद पर्व शांति व उल्लासपूर्ण वातावरण माहौल में संपन्न हुआ. मौके पर उपस्थित  दिल मोहम्मद ,मोहम्मद यूनुस ,मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद मुन्ना ,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सुफैद, मोहम्मद समसुल सहित अनेक लोग शामिल हैं.

Bihar News-The festival of Bakrid was celebrated peacefully and cheerfully by Muslim brothers.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स