Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिलाधिकारी ने कौनहारा घाट पर लोगों से किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

हाजीपुर।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने हाजीपुर के पौराणिक कौनहारा घाट पर लोगों से संवाद किया।उन्होंने वहां पहुंचे लोगों से सीधा संवाद करते हुए जानना चाहा कि घाट पर और किन-किन सुविधाओं की दरकार है।Bihar News-The District Magistrate spoke to the people at Kaunhara Ghat

वैशाली जिला के अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि यहां चेंजिंग रूम की निहायत जरूरी है।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र चेंजिंग रूम तैयार करें।

साथ ही वेंडिंग जोन भी तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि घाट पर जो छोटे-छोटे दुकान खुले हैं, वे व्यवस्थित ढंग से एक जगह वेंडिंग जोन में रहें। इससे घाट पर आवागमन में भी सुविधा होगी।

उन्होंने घाट के निकट डिजिटल डिसप्ले स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, जहां कौनहारा घाट की पौराणिकता-ऐतिहासिकता की जानकारी डिसप्ले की जाएगी। साथ ही महत्वपूर्ण सूचनाओं का भी डिस्प्ले होगा।

उन्होंने समुचित रोशनी और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया।

लोगों ने अपने जिलाधिकारी से बात कर खुशी जाहिर की।

Bihar News-The District Magistrate spoke to the people at Kaunhara Ghat

इस दौरान सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, सिटी मैनेजर श्री अभय निराला सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स