Breaking Newsबिहार

Bihar News-महाविद्यालय परिवार द्वारा विधायक महोदया को बुके साल देकर भव्य स्वागत किया 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर — स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी का मीना बसकित राय डिग्री महाविद्यालय बसरा के परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा बुके साल देकर भव्य स्वागत किया गया . इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों कर्मी उपस्थित हुए.Bihar News-The college family gave a grand welcome to the MLA by giving her a bouquet.

मौके पर उपस्थित विद्यालय के सचिव बसकित राय,  अध्यक्ष राज नारायण महतो एवं प्राचार्य रवीश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों ने विधायक महोदय से विद्यालय परिसर में छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय परिसर में भवन निर्माण की मांग किया. वही विधायक महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है. शिक्षित व्यक्ति से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है. छात्राओं को पठन-पाठन में समस्या नहीं हो इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि हमेशा मदद के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने विद्यालय परिसर में भवन देने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. विद्यालय परिवार ने उनके आश्वासन पर आभार व्यक्त किया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक श कर्मियों में अनिकेत कुमार सुमन, अरुण कुमार, रवीश कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, सरिता कुमारी ,प्रियदर्शनी कुमारी आदि शामिल है. वही कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ  पंकज यादव,  जिला परिषद प्रतिनिधि कुमार सौरभ, उपेंद्र राय सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुएBihar News-The college family gave a grand welcome to the MLA by giving her a bouquet.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स