Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ISI एजेंट हत्याकांड के आरोपों का कथित अपहरण का मामला तूल पकड़ने लगा है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI एजेंट हत्याकांड का आरोपी की भारत नेपाल के सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिला के हरैया थाना क्षेत्र से अपहरण और नेपाल में मुठभेड़ का मामला अब तुम पकड़ता नजर आ रहा है मामला चाहे जो भी हो यह एक गंभीर जांच का विषय है।

Bihar News The case of alleged kidnapping and allegations of ISI agent murder is gaining momentum
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारतीय नागरिक का हरैया (बॉर्डर )से करीब 60 घंटे तक गायब होने और 6 घंटे बाद नेपाल में मुठभेड़ मामला ने अब तूल पकड़ लिया है….हरैया के
बब्लु पासवान अपहरण मामलें में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,राष्ट्रपति भवन से लेकर विदेश मंत्रालय ने संज्ञान ले लिया है

Bihar News The case of alleged kidnapping and allegations of ISI agent murder is gaining momentum
….विदित हो कि बब्लु पासवान मामले में हरैया थानाध्यक्ष पर अपहरण का मुकदमा भी दर्द हुआ है…बब्लु पासवान नेपाल के ISI चीफ लाल मोहम्मद उर्फ दर्जी की हत्या का आरोपी बताया जाता है.*ISI के लाल मोहम्मद के हत्या का बदला लेने की लिए बब्लु पासवान को उठाने की चर्चा जोरों पर है सूत्रों के अनुसार फिलहाल बब्लू पासवान का नेपाली पुलिस की अभिरक्षा में इलाज चल रहा है बताया जाता है मुठभेड़ में गोली उसके पैर में लगी है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स