Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सेवांत लाभ की राशि आप नगर निगम कर्मियों की नियमित और समर्पित सेवा का पुरस्कार:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम से बीते वर्षों में सेवा निवृत्त 25 पूर्व कर्मियों के सेवान्त लाभ के रूप में निर्धारित राशि का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इन लाभुकों में शामिल आधे दर्जन पूर्व कर्मियों की मृत्यु हो जाने को लेकर उनके आश्रितों को भुगतान किया गया। अलग अलग राशि के भुगतान का प्रपत्र महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सौंपा गया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से आपको दी जा रही सेवांत लाभ की यह राशि आप सबके नियमित और समर्पण पूर्वक सेवा का संचित पुरस्कार है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि आप सबको इसमें से कुछ राशि बुढ़ापे की जरूरत के लिए जरूर बचा कर रखनी चाहिए। ताकि आपकी गाढ़ी कमाई का यह पैसा आपके कठिन समय में काम आ सके।Bihar News The amount of terminal benefit is a reward for the regular and dedicated service of Municipal Corporation employees: Garima

सेवांत लाभ पाने वालों में 19 रिटायर कर्मी और 6 मृत कर्मियों के आश्रित शामिल रहे। इनमें प्रेम राउत, स्व. हरदेव मलिक, स्व. राम प्रसाद राउत, पतिमा देवी, भरोसी हजरा, स्व.काशी राउत, रामस्वरूप राम, कान्ति मेहतरानी, परदेशी राउत, त्रिभुवन मलिक में से प्रत्येक को 1,86152 रूपये और बुधिया देवी को 151,111 रूपये, मुन्ना राउत, जगदेव राउत और शम्भू मलिक को 185849 रूपये दिए गए। रामेश्वर राउत को 84714, चन्दर मलिक को बकाया 7030, देलना मेहतरानी और कैलाशिया डोमिन को 97377 रूपये का भुगतान किया गया। वही स्व. टहल मलिक को 148004,प्रसाद मलिक को 56591 रूपये और स्व.रामधारी महतो और रजकलिया मेहतरानी में से प्रत्येक को 67970 रूपये का भुगतान किया गयाBihar News The amount of terminal benefit is a reward for the regular and dedicated service of Municipal Corporation employees: Garima। इसी प्रकार स्व. श्याम राउत को 77465,जिरिया डोमिन को 106148 और परशुराम राउत को 161260 रूपये के सेवांत का भुगतान का कागजात नगर निगम महापौर द्वारा समारोह पूर्वक सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स