Bihar News प्रथम चरण में नवअधिगृहित क्षेत्र में 6 सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में बनेंगे दस सार्वजनिक शौचालय:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि प्रथम चरण में नगर निगम के नव अधिगृहित क्षेत्र के मुख्य और सार्वजनिक स्थानों पर छह सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक प्रसाधन उपलब्ध कराने की जारी योजना के पहले चरण में पूरे नगर निगम क्षेत्र में करीब दस दस लाख की लागत वाले दस शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। जबकि उपयुक्त जमीन उपलब्धता के साथ क्रमवार संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कुल पचास ऐसे सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराने की योजना होने की जानकारी महापौर श्रीमती सिकारिया ने दी।
उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त और मोटर पंप की सुविधा वाले छह-छह सीटों के इन सार्वजनिक शौचालयों में प्रत्येक पर करीब दस दस लाख की लागत आएगी। इनमें बेलदारी मस्जिद के पास, पीपरा चौक, सिंगाछापर, चेकपोस्ट, पोखरभिंडा और बानूछापर के साथ पुराने नगर निगम क्षेत्र के अतिरिक्त वार्ड 4 के स्लॉटर हाउस, वार्ड 9 हरिजन टोली, वार्ड 15 में ट्रैफिक चौक के साथ वार्ड 18 में स्टेडियम के समीप आदि स्थानों पर दस सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर कुल 98.99 लाख लागत की प्राक्कलित राशि को स्वीकृति दे दिए जाने की जानकारी श्रीमती सिकारिया ने दी है।