Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अनदेखे पर्यटन स्थल का खींचें फोटो, बनाएं वीडियो

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार सरकार ने पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक नई योजना “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” नामक प्रतियोगिता प्रारंभ की है। प्रतियोगिता का उदेश्य वैसे पर्यटन स्थल से है, जो अब तक प्रकाश में नहीं आया है, उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संज्ञान में लाना है।

Bihar News Take photos of unseen tourist spots, make videos

इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन शाखा-सह-जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन है। प्रत्येक प्रखंड के इच्छुक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे तो अबतक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल का अच्छी गुणवता का फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके। सभी फोटो एवं वीडियो जियोटैग होना चाहिए। वीडियो प्रतियोगिता अवधि में ही सूट किया हुआ होनी चाहिए। साथ ही संबंधित स्थल की धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दो सौ शब्दों में दर्शाना भी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से एक स्थल का चयन किया जाना है, जो पर्यटन स्थल के रूप में महत्वपूर्ण हो। उसका चयन कर विभाग को अग्रसारित किया जायेगा।Bihar News Take photos of unseen tourist spots, make videos

उन्होंने बताया कि प्रतयोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 01 नवंबर है। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार को चार श्रेणियों में बांटा गया है। ज्यूरी अवार्ड में प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये दिए जायेंगे। पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के तहत प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 45,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार 35,000 रूपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20,000 रूपये तथा अन्य पुरस्कार की श्रेणी 518 प्रतिभागियों को 10,000 रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी विभागीय वेबसाइट http://www.tourism.bihar.gov.inपर अपना निबंधन करा सकते हैं।Bihar News Take photos of unseen tourist spots, make videos

उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी वेब पेज पर जाकर प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद अपनी प्रविष्टि, स्थान का विवरण, फोटो और वीडियो अपलोड करें। विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए पर्यटन शाखा प्रभारी-सह-जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स