Breaking Newsबिहार

Bihar News-बृजमोहन दास कॉलेज दयालपुर में छात्राओं ने नारी शिक्षा पर नाटक का किया आयोजन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /दयालपुर ।
दयालपुर स्थित ब्रजजमोहन दास कॉलेज दयालपुर के छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटकों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। अयोजित कार्यक्रम मंच का संचालन छात्रा जानसी जया ने किया। छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा पर नुक्कड़  नाटक के माध्यम से बताया कि महिला जब शिक्षित होगी तभी घर समाज और देश तरक्की करेगा।

Bihar News- Students organized a drama on women education in Brijmohan Das College, Dayalpur.

नारी शक्ति से हमारा देश मजबूत बनेगा। छात्र कामाख्या भारती ने गांव के गीत से गांव के महत्व को बताया।आज भी गांव का जीवन शहर के जीवन से बेहतर होता है। गांव में शुद्ध भाईचारा एवं संस्कृति देखने को मिलता है। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक प्रस्तुत करते हुए छात्राओं ने संदेश दिया कि  बेटियां बोझ नहीं है।बेटियों से ही घर रोशन होता है।एड्स विषय पर भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि यह तीन प्रकार से फैलता है।यह छुआछूत से नहीं फैलता।कार्यक्रम का समापन भाषण कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने किया।कार्यक्रम में छात्रा जानसी जया, अंशु कुमारी, कामाख्या भारती, खुशी कुमारी एवं छात्र सुमित कुमार, सचिन कुमार ,प्रिंस कुमार सहित अनेक छात्र छात्राएं शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स