Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शहीदों का अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे छात्र युवा: माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी पर लटकने वाले शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर उनके प्रतिमा स्थल को नगर निगम बेतिया द्वारा सूचना देने के बाद भी सफाई नहीं कराया जाना शहीदों के प्रति अपमान है और यह अपमान नगर निगम बेतिया भगत सिंह शहादत दिवस पर किया था।

Bihar News शहीदों का अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे छात्र युवा: माले
उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने बताते हुए कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने भगतसिंह प्रतिमा स्थल की सफाई करने का आग्रह स्थानीय नगर पार्षद और नगर निगम महापौर गरिमा सिकारियां के पति को फोन पर दिया था।एक बार फिर उन्होंने प्रतिमा स्थल की सफाई की उपेक्षा किया। इससे स्पष्ट होता है कि शहीदों का अपमान इनके द्वारा जानबूझ किया जा रहा है।

Bihar News शहीदों का अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे छात्र युवा: मालेयहां राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान चल रहा है लेकिन बेतिया नगर निगम इससे बनेगा लूट पाट में लगा हुआ है। माले नेता ने कहा कि पुर्व में भी भगतसिंह शहादत दिवस पर नगर निगम ने शहीदों के प्रति बेरुखी दिखाया था। छात्र युवा शहीदों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स