वाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/ हाजीपुर प्रखंड के अंधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव वार्ड नंबर 4 मे लाईट नदारथ।अंधरबाड़ा पंचायत के मुखियां पंकज शर्मा का कहना है कि वार्ड नंबर 4 मे हमे वोट लोगो ने नही दिया है इसलिए उस वार्ड मे हम लाईट नही लगाएगे।जबकि बिहार सरकार का आदेश था कि हर पंचायत के सभी वार्ड मे मुखिया को लाईट लगाने का आदेश किया गया था।4नंबर वार्ड के बगल मे 5 ,6,7,8,9,10,11,12,13,14 सभी वार्डो मे पंकज शर्मा मुखिया लाईट लगवाया है लेकिन वार्ड नंबर4 मे लाईट नही लगाया है।
वार्ड नंबर 4निवासी सुजीत कुमार का कहना है इस वार्ड मे मुखिया द्बारा लाईट नही लगाया गया है।मुखिया खुलेआम सौतेला व्यवहार कर रहा है।मुखिया पंकज शर्मा अपने गांव अजमतपुर मे शहर जैसा लाईट लगबाया है।पंचायत के हर नागरिक देखा है।लेकिन अंधी नगरी मे चौपट राजा के राज्य मे सब कुछ ठिक ठाक दिखाई देता है।जबकि पंकज शर्मा ने बरांटी पंचायत भवन मे आजादी के अमृत महोत्सव मे झंडा फहराने तक नही आया।पंचायत वासियो ने मुखियां के द्बारा झंडा फहराने का इंतजार करते रह गये लेकिन मुखिया पंकज शर्मा झंडा फहराने के लिए नही आया।पूर्वजो ने जमीन इकट्ठा कर बरांटी मे पंचायत भवन का शिलान्यास करवाया था।लेकिन उस पंचायत भवन को मुखिया तिरस्कार कर दिया।उस पंचायत भवन को बनाने के लिए बरांटी गांव निवासी स्व,जामुन सिह का बहुत बड़ा योगदान था।लेकिन उस पंचायत भवन को पंकज शर्मा मुखिया ने योगदान करने वाले को तिरस्कार कर दिया।वार्ड नंबर 4 मे लाईट इसने नही लगवाया।और वार्ड मे हर घर के आगे लाईट लगा हूआ है।पंकज शर्मा ने जाति कार्ड खुब खेलते रहते है।
अंधरबाड़ा पंचायत मे अमीरो को आवास दिया जाता है लेकिन गरीब लोगो को आवास नही मिल रहा है।वरीय अधिकारी लोगो को यह सब भ्रष्टाचार नही दिखाई देता है।