Breaking Newsबिहार

Bihar News-राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न वहीं दूसरी ओर खो-खो अंडर-19 बालक वर्ग में वैशाली ने फाइनल में प्रवेश किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
खेल विभाग ,बिहार सरकार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बालिका शतरंज अंडर 14 ,अंडर 17 ,अंडर-19 प्रतियोगिता राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर में आज संपन्न हो गया । बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया । चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा । इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, वैशाली शालिनी शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया ।

समापन के अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व ,वैशाली विनोद कुमार सिंह ,चंदन कुमार प्रभारी पदाधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद उपस्थित रहे । इन्होंने सफल सभी प्रतिभागियों को मेभमेन्टो व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ,वैशाली ने कहा कि आप सभी प्रतिभागी धन्यवाद के पात्र हैं एवं सभी को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । चाहे उनकी हार हुई हो या जीत सभी ने पूरी लगन के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। जो भी सफल प्रतिभागी है वह पूरी लग्न और ऊर्जा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराये यह मेरी शुभकामनाएं है ।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से आये प्रभारी पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।अंडर 14 शतरंज बालिका वर्ग में प्रथम शालिनी श्रीवास्तव पटना ,द्वितीय अभिश्री दीपू पटना, तृतीय अर्पित सिंह भोजपुरी और चतुर्थ स्थान पर नव्या गोनिका मुजफ्फरपुर वही अंडर 17 खुशी कुमारी दरभंगा प्रथम,श्रेया कुमारी बक्सर द्वितीय , शारदा स्वरूप सारण तृतीय और इसवानी राज पटना चतुर्थ,अंडर-19 में तराशा कुमारी किशनगंज प्रथम, अभिलाष दीपू पटना द्वितीय ,जिया कुमारी दरभंगा तृतीय तथा सायूरी पटना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । सभी सफल प्रतिभागियों को मेभमेन्टो व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में जिला खेल पदाधिकारी शालिनी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Bihar News- State level chess competition concluded, while on the other hand Vaishali entered the final in Kho-Kho under-19 boys category
वहीं दूसरी और राज नारायण सिंह महाविद्यालय में अंडर-19 बालक वर्ग खो-खो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चल रही है जहां वैशाली ने फाइनल में अपना स्थान बना लिया है । खो खो का फाइनल मुकाबला 30.9.2024 को अक्षयवट राय स्टेडियम , हाजीपुर वैशाली और भागलपुर के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स