Bihar news एसएसबी व नेपाल एपीएफ के जवानों ने गंडक नदी में बहते तीस लोगों का रेस्क्यू किया

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रो में गत दिनों लगातार बारिश से नदी में उफान आई हुई है । जिस कारण नदी में तेज बहाव हो रहा है । ऐसे में नदी को नाव या मोटर बोट से पार करना खतरे से खाली नहीं होता । बतादें की गंडक नदी के दूसरी तरफ नेपाल स्थित रतनगंज और रामनगर पुलिस चौकी पड़ता है,और इस छोड़ पर विवादित सुस्ता गांव बसा हुआ है । दूसरी तरफ से लोगों को सुस्ता आने के लिए नाव के सहारे ही गंडक नदी को पार कर आना होता है। बतातें चलें कि रविवार की शाम मोटर बोट के सहारे कुछ लोग गंडक नदी को पार कर सुस्ता आ रहे थे । इसी क्रम में जब मोटर बोट नदी के बीच मझधार पहुंची तो मोटर बोट का मैकेनिजम फैल हो गया,जिस कारण इंजन बंद हो गया इंजन के बंद होते ही नाव को गति और दिशा देने वाली पंखी जाम हो गई । जिससे मोटर बोट नदी के तेज बहाव में हिचकोले कहते हुए बहने लगी । जिससे बोट पर सवार लोगों के बीच चीखपुकार मच गई । इस बात की जानकारी भारतीय सीमा अंतर्गत झंडू टोला एसएसबी कैम्प को दी गई । चुकी नदी में बहते हुए नाव सहित लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे । आननफानन में नेपाल एपीएफ और एसएसबी के जवानों ने मिलकर संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर बोट पर सवार लोगो की जान बचा ली । रेस्क्यू में शामिल एसएसबी इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बोट पर सवार लगभग सभी 30 लोगो का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि नदी पार करते समय मोटर बोट का इंजन बंद हो गया था जिसकारण ये सभी लोग नाव सहित नदी में बहने लगे थे । फोटो