Bihar. News जिला का ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान की चारदीवारी नगर निगम द्वारा तोड़े जाने से खेल प्रेमियों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पश्चिम चंपारण जिला का ऐतिहासिक बड़ा रामना मैदान का चारदिवारी तोड़कर नगर निगम द्वारा बड़ा रमना के अंदर से कराए जा रहे बड़ा नाला निर्माण के विरोध में नगर के खेल प्रेमी युवाओं ने प्रदर्शन किया और आक्रोश व्यक्त करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को एक आवेदन देकर इस मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है आवेदन में कहा गया है कि नगर परिषद द्वारा इस ऐतिहासिक खेल के मैदान में शहर का कूड़ा भी फेंका जा रहा है और रमना को बर्बाद किया जा रहा है इतना ही नहीं रमना की स्थिति को देखकर नगर के बुद्धिजीवियों मैं भी भारी आपको दिखाया रहा बताते चलें कि बड़ा रमना मैदान के पूरब आलोक भारती चौक से कोहड़ा नदी तक बड़ा नाला का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन नाला निर्माण की भूमि पर पूर्व से दर्जनों लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्का दुकान एवं मकान बना लिया गया है लोगों का आरोप है कि अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए कुछ नगर निगम एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों पदाधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा नाला निर्माण के नक्शा में भारी फेरबदल कर निर्माण कराया जा रहा है इसी क्रम में बड़ा रमना मैदान की चारदीवारी तोड़कर रमना मैदान के बीज से नाला निर्माण कराया जा रहा है बात चाहे जो भी हो लेकिन या एक उच्चस्तरीय जांच का विषय है.