Bihar news शराब की एक बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होली के अवसर पर लाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को तस्कर के साथण दर्द होता है और एक बोलेरो भी जप्त किया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लाने वाले हैं सूचना के आलोक में खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी घर बोलेरो कार में लदे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक शराब तस्कर को धर दबोचा बरामद विदेशी शराब में 8 पीएम 180 एम एल का 624 टेट्रा पैक बरामद किया गया पुलिस ने शराब सहित बोलेरो कार को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नौतन थाना के रामनगर बैरिया निवासी विशाल कुमार 23 वर्ष पिता स्वर्गीय सुदर्शन पटेल के रूप में की गई है छापामारी टीम में प्रशिक्षु दरोगा बबलू यादव अमरजीत भारद्वाज जमादार रंजन मंडल आदि शामिल थे