Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सिवरही पखनाहा पाटजीरवा  पुल निर्माण कार्य का रास्ता साफ

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महागठबंधन सरकार के पथ निर्माण मंत्री कभी गलती से भी अपने कार्यालय नहीं बैठते थे और उनका एकमात्र कार्य केंद्र सरकार की योजनाओं को अटकने, लटकने और भटकाने का था।

Bihar News सिवरही पखनाहा पाटजीरवा  पुल निर्माण कार्य का रास्ता साफ
आज महागठबंधन को गए हुए सिर्फ 10 दिन हुए हैं और मेरा सेवराही पखनाहा पटजिरवा पुल का पटना से डीपीआर निकल गया । इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू हो जाएगी।

Bihar News सिवरही पखनाहा पाटजीरवा  पुल निर्माण कार्य का रास्ता साफ
5 फरवरी 2024 को इस राष्ट्रीय राजमार्ग का पूरा डीपीआर तथा सहमति पत्र बिहार सरकार ने दे दिया है। सरेयामन जंगल का 2 किलोमीटर का इलाका निशिद्ध क्षेत्र है इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पटजिरवा मंदिर से पहले बगही बघंबरपुर होते हुए भरपटिया में खुलेगा । इसके साथ ही पुल निर्माण निगम इस पुल से मंगलपुर जगदीशपुर सड़क की तरह पखनाहा होते हुए बेतीया के लिए स्टेट हाईवे का निर्माण करेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स