Bihar News-हाजीपुर सदर प्रखंड के अक्षयवटराय नगर स्टेशन चौराहा से अक्षयवटराय स्मारक तक मौन कैंडल मार्च निकाल मौन श्रद्धांजलि दी गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा का दावा खोखला साबित हुआ है। वहां लगातार छोटेबड़े आतंकी हमला होते रहा है। अब तो पर्यटकों पर भी हमला हुआ है।
भारत सरकार अपनी विफलता को स्वीकार करने की बजाय, युद्धों उन्माद और सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है। देश के लिए आतंक और नफरत दोनों खतरनाक है, नेताओं ने आतंक और नफरत के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता वे देश के दुश्मन है। पहलगाम में मारे गए 28 लोगों में अधिकांश मुस्लिम समुदाय के ही हैं। नेताओं ने मिलजुलकर आतंक और नफरत को पराजित करने का आह्वान किया।
कैंडल मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, युवा राजद के नेता उत्पल यादव, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, पूर्व मुखिया चंदेश्वर शाह, हरिंदर राय, विनोद कुमार, पूर्व सरपंच जय मंगल राय, ज्वाला कुमार, मनोज पांडे, विकास कुमार, रामनाथ सिंह, हरि नारायण सिंह, उप सरपंच डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, राजबल्लभ राय, अरविंद ठाकुर, विजय सिंह यादव, रामनिवास प्रसाद यादव, अवकाश प्राप्त प्राचार्य श्याम नारायण सिंह, आदि महा गठबंधन के नेता कर रहे थे।