Breaking Newsबिहार

Bihar News-  श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने दौलतपुर देवरिया पंचायत मे मनरेगा द्बारा निर्मित जीविका भवन का उद्धाटन किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। , ग्रामीण विकास विभाग एवं उप विकास आयुक्त वैशाली के द्वारा हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर देवरिया पंचायत में मनरेगा द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन किया गया।Bihar News- Shri Shravan Kumar, Honorable Minister inaugurated the Jeevika Bhawan built by MNREGA in Daulatpur Deoria Panchayat

इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री, उप विकास आयुक्त
एवं माननीय विधायक व अन्य गणमान्य द्वारा जीविका दीदियों द्वारा बिहार की प्रगति में सहभागिता का योगदान देने के लिए बधाई दी एवं रोजगारोन्मुख प्रतिभा का उपयोग करके के स्वावलम्बी बनने की सराहना की एवं उनको प्रोत्साहन हेतु उपहार दिए गए। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, माननीय मुखिया श्री शिवशंकर राय, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जीविका दीदीयां, ग्रामीण जनता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Bihar News- Shri Shravan Kumar, Honorable Minister inaugurated the Jeevika Bhawan built by MNREGA in Daulatpur Deoria Panchayat

प्रकृति को हरा भरा बनाये रखने हेतु माननीय मंत्री, उप विकास आयुक्त, माननीय विधायक एवं अधिकारीयों द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान के अंतर्गत जीविका भवन के प्रांगण में पेड़ लगाए गए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स