Breaking Newsबिहार
Bihar News-जिला परिषद, वैशाली के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में श्री आशुतोष कुमार निर्वाचित घोषित हुए

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
मतदान के बाद जिला पदाधिकारी, वैशाली श्री यशपाल मीणा द्वारा परिणाम की घोषणा की गई।
कुल 40 जिला परिषद सदस्यों ने मतदान किया।
श्री आशुतोष कुमार को 27 और श्री रमेश कुमार चौरसिया को 13 मत प्राप्त हुए।जिला पदाधिकारी द्वारा श्री आशुतोष कुमार को जिला परिषद, वैशाली के अध्यक्ष पद और नशामुक्ति का शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर प्रेक्षक के रूप में श्री मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, विभागीय जांच, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर मौजूद थे।
मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम मौजूद थे।