Bihar News-मंदिर मे शिवलिंग की हूई प्राण प्रतिष्ठा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत के रन्दाहा गांव सीमान्त दयालपुर नवनिर्मित मंदिर मे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु मंदिर मे उपस्थित होकर भगवान शिव की पूज अर्चना किया।।
बताया गया कि बहुआरा पंचायत के रन्दाहा गांव मे भगवान शिव के शिवलिंग के पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान शिव की स्थापना किया गया।आचार्य राम नरेश मिश्र व विपिन पंडित झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा कार्य को संपन्न कराया।प्राण प्रतिष्ठा कार्य क्रम मे जय मंगल राय,देवेन्द्र सिन्हा, दिनेश यादव,विकास कुमार, भरत सिंह, शंकर राय,अमित कुमार ।
जय मंगल राय ने यजमान के रूप मे सारे वैदिक कार्यो को संपन्न किया ।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंदिर को भव्य ढग से सजाया गया था।बताया गया कि इसके पूर्व कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया।जिसमे 251कन्याए शामिल हूई ।मौके पर संयोजक जय मंगल राय,देवेन्द्र सिन्हा, दिनेश यादव,विकास कुमार, भरत सिंह, शंकर राय,अमित कुमार, आदि थे।