Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना सम्पन्न

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर दिनांक-30.12.2022 को द्वितीय चरण अंतर्गत मतगणना का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। मतगणना स्थल पर मतगणना का कार्य निर्धारित समयानुसार प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ हो गया। प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा मतगणना हॉलों का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते रहे तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।Bihar News : नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना सम्पन्न

मतगणना केन्द्र अवस्थित नियंत्रण कक्ष से लगातार सभी काउंटिंग हॉलों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी गयी। प्रेक्षक महोदय द्वारा मतगणना प्रक्रिया कार्य पर संतोष प्रकट किया गया तथा जिला प्रशासन की सराहना की गयी।Bihar News : नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत द्वितीय चरण की मतगणना सम्पन्न

प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, अनिल कुमार द्वारा नगर निगम, बेतिया एवं नगर पंचायत, लौरिया में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं मतदाताओं को धन्यवाद दिया गया है। निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को संबंधित आर0 ओ0 द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स