Breaking Newsबिहार

Bihar News-एसबीआई द्वारा सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभुक के आश्रित को दिया 2 लाख का चेक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर — भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजापाकर के परिसर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा के तहत मृतक के आश्रित को दिया गया 2 लाख का चेक. शाखा परिसर में आज शुक्रवार को मृतक के आश्रित मृतक किरण कुमारी के नामित सूरज पासवान के खाते में 2 लाख की राशि हस्तांतरित की गई है

.Bihar News- SBI gave a check of Rs 2 lakh to the dependent of the beneficiary under the security insurance scheme.

यह बीमा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आता है. यह बीमा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दो तरह का बीमा खाता धारकों का होता है. एक दुर्घटना बीमा है जिसमें मात्र ₹20 प्रति वर्ष खाताधारी के खाते से राशि काटी जाती है .और दूसरा सामान्य बीमा योजना है जिसमें 438 रुपए की राशि प्रतिवर्ष अंशदान के रूप में ली जाती है. इस मौके पर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने ग्राहकों को विस्तार से इस दोनों बीमा योजना के लाभ को बताया.

Bihar News- SBI gave a check of Rs 2 lakh to the dependent of the beneficiary under the security insurance scheme.

मौके पर शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, उप शाखा प्रबंधक आर एन सहाय, अनिल कुमार सहित शाखा के सभी कर्मी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स