Breaking Newsबिहार

Bihar news- अंधरबाड़ा पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच और सचिव ग्राम कचहरी से अनुपस्थित

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधरबाड़ा पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच और सचिव अपने ग्राम कचहरी मे लगभग एक महीना से अनुपस्थित आ रहे है।सभी पंच सदस्यों का कहना है कि हमलोग हर शुक्रवार को ग्राम कचहरी पर आते है।लेकिन ग्राम कचहरी मे ताला बंद दिखता है।

हमलोग सरपंच प्रमोद कुमार ऊर्फ मिलन राय,उपसरपंच अजमेरी खातून और सचिव लालबाबू राय सभी के सभी अपने कार्यालय, (कार्यक्षेत्र) से गायब रहते।हम सभी पंच सदस्य घंटा दो घंटा इंतजार करके अपने अपने घर चले जाते है।कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते है लेकिन मायूश होकर चले जाते है।इनके रवैया से सभी पंच सदस्य मे आक्रोश व्याप्त है।अंधरबाड़ा पंचायत के ग्राम कचहरी के न्याय मित्र गणेश प्रसाद का कहना है कि सरपंच प्रमोद कुमार ऊर्फ मिलन राय का रवैया बहुत ही खराब चल रहा है।पंच सदस्य राजीव रंजन का कहना है कि हर शक्रवार को आना कोई जरूरी नही है।हम सभी पंच सदस्य के घर जाकर उपस्थिति बना लूंगा।इसलिए आपलोग ग्राम कचहरी मे बराबर आना कोई जरूरी नही है।कोई वरीय पदाधिकारी आवेगा तो हम समझ लेगे।सरपंच का यह भाषा है।पंच सदस्य राजीव रंजन का यह भी कहना है कि दिनांक- 14/09/2022को 85000:00रूपये की निकासी की गई है।बचा हूआ राशि लगभग94456रूपया अभी खाता मे और बचा हूआ है।इन्होंने इतना राशि का निकासी अवैध ढंग से किया है।सरपंच का कहना है कि यह सब रूपया मेरा है।पंच सदस्यो के साथ दादागिरी की तरह बात किया करते है।खाता संख्या-1001731010002905 है।सरपंच उपसरपंच एवं सचिव लगभग एक महीना से उपर से गायब रहते आ रहे है।कोई जानकारी भी हमलोगो को नही देते है कि हम अमुक काम से बाहर है।आज दिनांक 21/10/2022को हमलोग ग्राम कचहरी पर आकर सरपंच, उपसरपंच एवं सचिव का इंतजार किया लेकिन किसी का आता पता नहीं था।हमलोग आक्रोश मे आकर मीडिया कर्मी को बुलाकर सारी समस्या को बताया।ताकि मीडिया के द्बारा ग्राम कचहरी का समस्या सरकार एवं वरीय पदाधिकारी तक यह शिकायत पहुंच सके।आज दिनांक-21/10/2022को ग्राम कचहरी अंधरबाड़ा के न्याय मित्र-गणेश प्रसाद, राजीव रंजन,पंच सदस्य, वार्ड,(5)ऋषि देव कुमार पंच सदस्य वार्ड (10)कृष्णा कुमार पंच सदस्य वार्ड नंबर (8)नरेश दास पंच सदस्य वार्ड नंबर(12)गीता देवी वार्ड नंबर(6)ये सभी पंच सदस्य आज अपनी उपस्थित हूए लेकिन ग्राम कचहरी बंद के कारण वापस चले गये।

Bihar news- अंधरबाड़ा पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच और सचिव ग्राम कचहरी से अनुपस्थितग्राम कचहरी आफीस से सरपंच प्रमोद कुमार ऊर्फ मिलन राय ने चार कुर्शी अपने घर ले गये।उनका कहना है कि मेरा पैसा से खरीदा हूआ था तझ हम ले गये है।लेकिन पंच सदस्यों का कहना है कि सरकार का पैसा से खरीदा गया था।सरपंच मनमानी से चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स