Bihar News: सदर एसडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया सूत्रों के अनुसार सोमवार को सदर एसडीएम अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. उनके साथ डीपीआरओ और कोविड-19 कंट्रोल के पदाधिकारी cvमदन कुमार थे. पीपी पहनकर यह तीनों पदाधिकारियों द्वारा आइसोलेशन वार्ड नहीं, बल्कि अस्पताल के दूसरे तल्ले पर स्थित मेल मेडिकल तथा फीमेल मेडिकल वार्ड का जायजा लिया गया है. पीपी पहनने के बाद भी पदाधिकारी आइसोलेशन वार्ड में जाने से परहेज किए हैं, दूसरी बात यह है कि हम सब इतने दिनों से लिफ्ट के लिए आवाज उठाते रहे हैं. कि लिफ्ट काम नहीं करता है. मरीज के परिजनों तथा कर्मियों को तीसरे तथा पांचवें तल्ले तक जाने में पसीने छूट जाते हैं. आज वही स्थिति अधिकारियों के साथ ही हुई. जब पदाधिकारी जायजा लेने अस्पताल पहुंचे. उसके कुछ देर पूर्व से ही लिफ्ट ठप था, जो 3:00 बजे दोपहर तक ठप रहा. नतीजतन पदाधिकारियों को पीपी पहनकर सीढ़ी के रास्ते दूसरे तल्ले पर स्थित मेल मेडिकल और फीमेल मेडिकल वार्ड में जाना पड़ा, जबकि कोविड-19 का आइसोलेशन वार्ड प्रथम तल पर है, जहां के 120 बेड कोविड-19 संक्रमित से भरे पड़े हैं.