Bihar News: सीएसपी संचालक से लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता
अररिया : हर कोई यास तूफान के कहर से परेशान है, खराब मौसम के कारण अपने अपने घरों में है, अपने अपने परिवार के साथ है। लेकिन इसी खराब मौसम में अररिया पुलिस लगातार अपने ड्यूटी पर तैनात है, आराम किये बिना लगातार अपने काम पर हैं। इसी खराब मौसम के बीच अररिया जिले के बौंसी एवं थाना ने I सीएसपी संचालक लूट कांड का खुलासा कर लिया है।
सीएसपी संचालक से लूटकांड का आखिरी आरोपी गिरफ्तार थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव के नेतृत्व में बौसीं थानाक्षेत्र के सीएसपी लूट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बौसी थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि 7 मई को शंकर कुमार साह अपने घर से पैसा, ATM कार्ड व अन्य कागजात के साथ अपने सीएसपी सेंटर पर जा रहा था। इसी दौरान छतियौना में अवस्थित पेट्रोल पंप के पास तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा 1.50 लाख रुपये, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात को लूट लिया गया था। थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव के नेतृत्व में इस मामले में दो अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें राहुल पासवान और अवसर आलम सम्मिलित थे।
इनके पास से 5000 रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए थे।फिर इनकी स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही के आधार पर रानीगंज थानाक्षेत्र के साकिन बैरक से जसप्रीत पासवान उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल और घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस तरह से घटना में सम्मिलित तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि इस अभियान में बौसी थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव के नेतृत्व में एएसआई भरत यादव व एएसआई लखन राय व अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित थे।