Bihar News: कृषि बिल के विरोध मे राजद का मानव श्रंखला वैशाली जिले मे फ्लाप।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-किसान आंदोलन को समर्थन देने के नाम पर बिहार के प्रमुख विपक्षी पार्टी द्बारा मानव श्रंखला का आह्वान किया गया था जो कि बिल्कुल ही फ्लाप साबित हूआ।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिह ने ब्यान जारी कर कहा कि भारत के राष्टप्रेमी किसान भारत सरकार के कुशल नेतृत्व कर्ता विकास पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ी है।एवं देश के विकास मे अपना अमूल्य योगदान दे रही है।मुद्दा विहीन विपक्षी पार्टियां आम लोगो को गुमराह कर रही है।एवं किसान आंदोलन के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है।देश मे लौबे समय तक एक पार्टी की ही सरकार रही है।राष्ट्रीय किसान आयोग के अध्यक्ष डाँक्टर एम एस स्वमीनाथन ने वर्ष2006 मे तत्कालीन यूपीए सरकार के समय अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी जिसे ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया था।आज जब किसान मजदूर, गरीब की हितैषी भारत सरकार किसानों की आमदनी दुगनी खरने के लिए फसलों की एम्एसपी हर बार घोषित करती है।किसान अपनी फसलो को मंडी के अलावा कही भी बेच सकती है।किसानों से कांटेक्ट करने वाली कंपनी को अपना वादा पूरा करना ही होगा यदि कंपनी अधिक मुनाफा कमाती है तो किसान को भी फायदा पहुचाना होगा इसकी नीति बनाती है।एवं भारत की सरकार ने किसानों के हित मे आत्मनिर्भर भारत अभियान की ऐतिहासिकता को सफल बनाने के उद्देश्य किसानों की सुरक्षा तथा स्वेच्छा को प्राथमिकता दी है।जिससे आने वाले समय मे विपक्ष की दुकानदारी बौद होने वाली है।इस आशंका के कारण आम लोगो को गुमराह करने का काम कर रही है।