Breaking Newsअन्य राज्यबिहार
बिहार न्यूज : जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर राजद ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा।नवादा-जातीय जनगणना और मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू कराने की मांग को लेकर आज राजद के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के समीप जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन मे नवादा विधायक विभा देवी, गोविंद पुर विधायक मो कामरान तथा रजौली विधायक प्रकाश वीर भी मौजूद रहे।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के बाद तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन नवादा डीएम यशपाल मीणा को सौपा गया।
जिनमें जातीय जनगणना कराने,आरक्षण मे बैकलाग व्यवस्था कराने एवं मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू कराने की माःग शामिल है।मौके पर जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव,उपाध्यक्ष प्रिस तमन्ना, विकास यादव,गांधी यादव,नरेश यादव तथा कुलदीप यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।