Bihar News–गलत मंशा से कराई गई रजिस्ट्री दस्तावेजों को किया गया रद्द और दोषियों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।कोआरी उप निबंधक जिला निबंधन कार्यालय हाजीपुर के द्वारा बताया गया है कि जिला निबंधन कार्यालय, वैशाली में दिनांक 30.08.2023 को बिक्रेता श्रीमति अर्चना देवी पति- रामनाम, पता- कुआरी बुजुर्ग, पो०- कुआरी, थाना-गंगाब्रिज, जिला- वैशाली द्वारा तीन विभिन्न केताओं के पक्ष में मौजा- कुआरी बुजुर्ग, खाता- 45, खेसरा- 1185 रकवा – 4.5 डी० भूमि की बिकी की गई। उक्त निबंधित तीनों दस्तावेजों के गलत निबंधन के संबंध में निबंधन पदाधिकारी के समक्ष परिवाद पत्र प्राप्त हुआ। मामला संज्ञान में आने के पश्चात निबंधन पदाधिकारी, वैशाली द्वारा इसकी जाँच की गई।
जॉच के कम में यह ज्ञात हुआ की बिकेता श्रीमति अर्चना देवी ने निबंधन पदाधिकारी के समक्ष यह स्वीकार किया की मेरा वास्तविक नाम मंजु देवी है तथा मैने गलत मंशा से जानबुझ कर किसी अन्य वास्वतिक भू-स्वामी श्रीमति अर्चना देवी, पति- स्व० रामनाम साह, पता- कुआरी बुजुर्ग, पो०- कुआरी, थाना- गंगाब्रिज, जिला- वैशाली के स्थान पर खड़े होकर दस्तावेज का निबंधन किया गया है।
हालांकि गलती पकड़ाने पर सभी पक्षकारों द्वारा उक्त तीनों दस्तावेजों को आपसी सहमति से रद्द भी कर दिया गया है।
निबंधन पदाधिकारी, वैशाली द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरूद्य नगर थाना, हाजीपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है तथा संबंधित दोषियों कि गिरफतारी भी करायी गई है।उन्होंने कहा है कि गलत मंशा के साथ रजिस्ट्री कराने वालों के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी।