Breaking Newsबिहार

Bihar News-माननीय उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार द्वारा रेफरल अस्पताल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।राघोपुर । मोहनपुर ,राघोपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ओपीडी की स्थिति ,दवा की स्थिति, जांच की स्थिति, xray की स्थिति का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी ,वैशाली द्वारा बताया गया कि ओपीडी की संख्या की काफी अधिक है ,साथ ही संस्थागत प्रसव भी हो रहे हैं तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन भी किए जाते हैं ।चिकित्सा एवं कर्मियों का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण थोड़ी समस्या होती है, इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बताया गया कि सभी तरह का पद स्वीकृत कर दिया गया है ,1 से 2 महीने में वित्त विभाग से स्वीकृत होकर आ जाएगा ।साथ ही साथ राघोपुर अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी तरह के चिकित्सीय सुविधा एवं जांच की सुविधा मरीजों एवं उनके परिजनों को हमेशा मिलता रहे इसको ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जो सुविधा रेफरल अस्पताल में मिल रही थी उससे वह संतुष्ट नजर आए तथा और बेहतर करने हेतु संकल्प लिया गया।Bihar News-Referral Hospital by Honorable Deputy Chief Minister cum Health Minister, Government of Bihar

मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक वैशाली सिविल सर्जन वैशाली, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष ,प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य),जिला योजना समन्वयक,एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

Bihar News-Referral Hospital by Honorable Deputy Chief Minister cum Health Minister, Government of Bihar

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स