Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों द्वारा सड़क चौक चौराहा बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉक्टर कविता पासवान के नेतृत्व में दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बेलकुंडा चौक पर सड़क जाम कर टायर जलाकर धरना प्रदर्शन किया है।

Bihar News-Rajapakar--- Various parties of India Alliance closed down roads, squares and markets and protested in support of the trade union strike and against voter list revision.

मौके पर तपसी प्रसाद सिंह, शिवनाथ पासवान, नागेंद्र सिंह, जीतू सिंह, आमोद सहनी, नवल किशोर सिंह, नीरज कुमार, पंकज कुमार, ललन यादव, संजय सिंह, आमोद यादव, सहित अनेक नेता उपस्थित हुए. वहीं बनारसी चौक पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर उपस्थित महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मोहित पासवान, मुकेश पटेल, गुड्डू राय, रामबाबू राय, मोहन महतो, सुबोध पटेल, धीरज चौधरी, संजय राम, हीरो राय, पवन यादव, अजय यादव, साधु राय सहित अनेक लोग शामिल हैं. राजापाकर बाजार में युवा राजद अनुमंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव के नेतृत्व में अनेक राजद कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहा पर स्थित दुकानों को बंद कराया एवं सड़क जामकर धरना प्रदर्शन किया. चकसिकंदर बाजार में राजद के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया. मौके पर राजकुमार राय, भूषण सिंह, रणबीर राम, दयानंद राय, अवधेश कुशवाहा सहित अनेक लोग शामिल हुए. वही कुशवाहा चौक एतवार है पर भाकपा माले नेता बिंदेश्वर राय जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया ।

Bihar News-Rajapakar--- Various parties of India Alliance closed down roads, squares and markets and protested in support of the trade union strike and against voter list revision.

मौके पर महेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ सिंह, सुमन कुमार, सकलदेव राय, सीताबलाल राय, सुरेश राय, महताब राय सहित अनेक लोग शामिल है. कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से विपक्षी दलों के समर्थकों को वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश रची जा रही है. जो लोकतांत्रिक अधिकार का उल्लंघन है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स