Breaking Newsबिहार
Bihar News-राजापाकर— राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर किया एचपी कलर प्रिंटर की चोरी

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने राजापाकर थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि 12 जून को कार्यालय खोलने के क्रम में पाया कि कार्यालय के आगे लगा हुआ ग्रिल एवं कार्यालय कक्ष में लगा दरवाजा टूटा हुआ है. तथा एचपी कंपनी का कलर प्रिंटर गायब है।
आशंका जताया कि चोरों ने कलर प्रिंटर की चोरी कर ली है. इसके पूर्व भी चोरों ने विद्यालय का खिड़की तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। जिसकी सूचना राजापाकड़ थाने में आवेदन के द्वारा दी गई थी ।
ज्ञात होगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर में रात्रि प्रहरी भी नियुक्त है. फिर भी चोरी की घटना लगातार हो रही है जो की शोचनीय का विषय है। प्रधानाध्यापक ने आवेदन में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।