Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार स्थित काली स्थान परिसर में कल बुधवार से आयोजित 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ आज गुरुवार को 12 बजे समाप्त हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों का संपूर्ण सहयोग रहा एवं कार्यक्रम में आसपास की महिलाओं पुरुषों की भारी भीड़ रही।

Bihar News-Rajapakar-- The 24-hour Ashtayam Yagna organized from yesterday Wednesday in the Kali Sthan complex located in Rajapakar market of the block headquarters ended today at 12 noon on Thursday अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। काली दुर्गे राधे श्याम गौरी शंकर सीताराम धुन से अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ  जो आज दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ. यज्ञ के आयोजन को लेकर स्थल पर अनेक सौंदर्य पर्साधनों की दुकाने झूले, मिठाइयां की दुकान सजी थी. वही रात्रि में भव्य विवाह कीर्तन का भी आयोजन किया गया है. जिसे देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से लोगों की भारी भीड़ जुटी है ।

Bihar News-Rajapakar-- The 24-hour Ashtayam Yagna organized from yesterday Wednesday in the Kali Sthan complex located in Rajapakar market of the block headquarters ended today at 12 noon on Thursday

यह कार्यक्रम आसपास के संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स