Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में अमरनाथ सिंह के निवास पर उनकी पुत्री के शुभ विवाह से पूर्व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

इस भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की संध्या में किया गया, जिसमें मानस मंडली राजापाकर के कुशल सदस्यों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दामोदरपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए, जिन्होंने भक्तिभाव से सुंदरकांड का श्रवण किया।

Bihar News-Rajapakar. Sundarkand Paath was organized at the residence of Amarnath Singh in Damodarpur village of the block area before the auspicious marriage of his daughter सुंदरकांड के पाठ से वातावरण भक्तिमय और मंगलमय हो गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने अमरनाथ सिंह और उनके परिवार को पुत्री के आगामी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। मानस मंडली राजापाकर के सदस्य शिवजी सिंह ने बताया की हमें प्रत्येक शुभ अवसरों पर सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन करवाना चाहिए। इस आयोजन का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह गांव के लोगों को एक साथ आने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का भी अवसर प्रदान करता है।

Bihar News-Rajapakar. Sundarkand Paath was organized at the residence of Amarnath Singh in Damodarpur village of the block area before the auspicious marriage of his daughter

मौके पर उपस्थित लोगों में राकेश सिंह, राजीव सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह, सुबोध सिंह, नवल सिंह, दिलीप सिंह , अमित सिंह, अंकुश, ऋतुराज, गोपाल सिंह आदि है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स