Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– जदयू तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार निवासी राजेश कुमार 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

पिता उमेश साह.हाजीपुर में  आयोजित जनता दल यु तकनीकी प्रकोष्ठ एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी का मनोनयण नयन किया गया था।

Bihar News-Rajapakar-- Rajesh Kumar, resident of Rajapakar market of the block headquarters, became the block president of JDU Technical and Labor Cell.

जिसमें हाजीपुर जदयु कार्यालय में जदूयु जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह एवं तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर द्वारा राजेश कुमार को तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पर मनोनीत करते हुए मनोनयन पत्र  दिया गया.  इनके मनोनयन पर प्रखंड जदयु कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Bihar News-Rajapakar-- Rajesh Kumar, resident of Rajapakar market of the block headquarters, became the block president of JDU Technical and Labor Cell.

बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, भीम कुमार, शंकर सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, संजय कुशवाहा, बजरंगी सिंह, माधव सिंह, अरुण पटेल, विनोद शाह, अवधेश सा ह, दीपक कुमार,  श्याम सुंदर राय, रवि कुमार, विकास कुमार ,आदित्य राज आदि शामिल है ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स