Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के कार्यकलापों को ले महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

तथा एक स्वर से कहा कि यदि महागठबंधन से कांग्रेस द्वारा विधायक प्रतिमा कुमारी को टिकट मिलता है तो सभी महागठबंधन के कार्यकर्ता खुलकर विरोध करेंगे. ज्ञात हो की आज गुरुवार को शाम 4 बजे कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर सह राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक को ले बैकुंठपुर ग्राम  स्थित जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मजे लाल राय के आवास पर पहुंची।

Bihar News-Rajapakar--- Mahagathbandhan workers expressed anger over the activities of Congress MLA Pratima Kumari from Rajapakar assembly constituency

जहां अनेक महागठबंधन के राजद कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे .लेकिन बैठक मे विधायक प्रतिमा कुमारी के  कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने पर वह बैठक में रुकी नहीं एवं फिर अगले दिन आने की बात कह कर 5 मिनट रुकी चली गई. वहीं उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं यह शिकायत पार्टी से कैसे कर सकता हूं. इस पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. वही सभी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस द्वारा प्रतिमा कुमारी को टिकट दिया जाता है तो महाकठबंधन के सभी कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे एवं महागठबंधन को यह सीट गवानी पड़ेगी. सभी लोगों ने दूसरे पार्टी के प्रत्याशी को टिकट देने की मांग किया .बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी जी के कार्यशैली को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त की और सर्वसम्मति से विरोध दर्ज कराया. सभी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर आगामी चुनाव में उन्हें दोबारा टिकट दिया गया तो गठबंधन सीट कांग्रेस के हाथ से निकल सकती है.पार्टी के हित में सभी कार्यकर्ताओं की आवाज़ को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना अब ज़रूरी हो गया है।

Bihar News-Rajapakar--- Mahagathbandhan workers expressed anger over the activities of Congress MLA Pratima Kumari from Rajapakar assembly constituency मौके पर उपस्थित महागठबंधन के राजद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मजे लाल राय, तपसी प्रसाद सिंह, विपिन कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह, प्रेम कुमार यादव, नगीना राय, मोहम्मद अब्दुल सत्तार अंसारी, अनिल कुमार, रवि कुमार, लाल बाबू सिंह, तुलसी यादव, गोलू कुमार, राजेश राम, मोहम्मद कमरे आलम, साधु राय, इंद्रजीत कुमार, अरुण कुमार, राजकुमार, केषनाथ कुमार, मोहम्मद निहाल अहमद सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स