Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय असर्फी राय के 40 वर्षीय पुत्र ललन राय की ठनका गिरने मौत हो गईं है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

तेज आवाज के कारण खेत में धान बुवाई करने के दौरान अचेत अवस्था में परजनो ने देखा. फिर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ले गए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ललन राय शाम को अपने घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में धान बुवाई करने गया था।

Bihar News-Rajapakar-- Lalan Rai, 40-year-old son of late Asarfi Rai, a resident of ward number one of Bhalui Panchayat of the block area, died due to lightning strike

देर शाम 8 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खेत में देखने गए. जहां वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था .स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन भारी संख्या पर मौके पर जूटे एवं इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ले गए .जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मृतक ललन राय भाई में अकेले था उसके पांच बच्चे हैं. जिसमें तीन लड़का एवं दो लड़की है जो सभी छोटे-छोटे हैं।मृतक बेहद गरीब परिवार से आता है. वह मजदूरी एवं खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Bihar News-Rajapakar-- Lalan Rai, 40-year-old son of late Asarfi Rai, a resident of ward number one of Bhalui Panchayat of the block area, died due to lightning strike

मृतक के चले जाने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं परि जनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. समाचार लिखे जाने लिखे जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दी गई थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स