Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान एससी /एसटी टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सरकार आपके द्वारा हर टोला हर परिवार हर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आज शनिवार को 6 पंचायतो के दलित महादलितोलों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेरई पंचायत के दामोदरपुर वार्ड नंबर 4 महादलित टोला, बाकरपुर पंचायत के नीरपुर पासवान टोला, जाफरपट्टी पंचायत के ब्रह्मस्थान अलीपुर मंझीपुर दलित महादलित टोला वार्ड 16, नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के बिरना लखन सेन ग्राम स्थित वार्ड नंबर 1 दलित महादलित टोला, लगूराव बिलंदपुर पंचायत के कुतुबपुर मांझी टोला वार्ड नंबर 1 एवं बैकुंठपुर पंचायत के पोखैरा चौसज वार्ड नंबर 11 रविदास टोला में शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल एवं सभी पंचायत के पंचायत कर्मी उपस्थित हुए।
बेरई पंचायत में विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन लोगों ने शिविर में दिया. जिसमें पेंशन के लिए दो, लाइब्रेरी निर्माण के लिए एक, स्वास्थ्य उप केंद्र के लिए एक, जन्म के लिए एक, जॉब कार्ड के लिए सात, राशन कार्ड के लिए बारह, सोखता निर्माण के लिए 18, नाला निर्माण के लिए एक, शौचालय निर्माण के लिए चार, बिजली कनेक्शन के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए. वही शिविर में उपस्थित सभी महिला पुरुष दलित महादलित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 तरह की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
मौके पर उपस्थित कृषी पदाधिकारी राजेश्वर राम ,ईओ गौरव कुमार, राजीव रंजन, नीलम भारती, कुणाल कुमार, संजय राम, मंजय लाल राय, अजीत कुमार, बेबी देवी, अमरेश कुमार सिंह, राजू कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध कुमार, नूर आलम, नीरज बैठा, निशु कुमार, चंचल कुमारी, सूरज कुमार ,रणजीत राम, उषा कुमारी, दिलीप कुमार, गीता देवी, निभा कुमारी, अर्जुन कुमार सहित अनेक पंचायत कर्मी शामिल है।