Bihar News:-राजापाकर —पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए किसानों के जमीन अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
दाखिल खारिज और परिमार्जन में जारी रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, बिना आवश्यक तैयारी के बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने, नया पुराना खतियान, रजिस्टर टू, आजादी के बाद के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में मौजूद केवाला सहित सभी तरह के डीड पोर्टल पर ऑनलाइन करने की मांग के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा की वैशाली जिला कमेटी 12 अप्रैल 2025 को समाहरणालय के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगी।
किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, जिला सचिव गोपाल पासवान ने बताया कि पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के बीच युद्ध स्तर पर जनसंपर्क चलाया जा रहा है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव करेंगे. नेताओं ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में लाखों एकड़ कृषि योग्य जमीन, हजारों घर,बगीचा,विद्यालय, दुकान बर्बाद हो जाएगा. इस प्रदर्शन के बाद भी आंदोलन जारी रहेगा।