संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी एवं प्रतिनिधियों का अब तक के बकायों का सत प्रतिशत भुगतान करने की मांग की गई है।
आवेदन में कहा गया है कि ग्राम कचहरियों को प्राप्त होने वाली पंचम राज्य वित्त आयोग अनुसंसित फर्नीचर मध्य की राशि 13 पंचायत को 50हजार की राशि एवं अन्य अब तक के सभी बकायों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2011 से16 तक तक का किराया, भत्ता, कंटीन्जेंसीज बकाया है. ज्ञात हो कि ग्राम कचहरी की राशि प्रखंड एवं अंचल ने अन मदो में निकासी कर बरसों पूर्व खर्च कर दिया था. जिससे ग्राम कछारियों का कार्य प्रभावित होता आया है. आवेदन में पंच सरपच संघ के आगरह पर पूर्व की बकाया राशि कुछ उपलब्ध कराई गई थी. जिससे सामग्री का करय हुआ पर शेष राशि अभी भी बकाया है. पत्र में आग्रह किया गया है कि अभिलम्ब समीक्षा कर सभी स्तर के बकायों का सत प्रतिशत भुगतान करने का कृपा करें।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में पंच सरपच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरि मंगल राय, अमरनाथ भगत, मोहम्मद रफीक, रीमा कुमारी, सीताब राय, अमरेंद्र कुमार शंकर, लालपति देवी, राजेश कुमार, विनोद राय अनेक लोग शामिल हैं.