Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– प्रखंड जदयु कार्यकर्ताओं ने प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष बने – श़कर सिह 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय एवं सदस्य , पूर्व विधायक प्रतिनिधि शंकर सिंह एवं जदयू के प्रदेश सचिव भीम कुमार को बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। तथा कहा कि वे सभी पार्टी के पुराने जुझारू लगनशील कार्य करता है. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बैठक में समीक्षा कर उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।Bihar News:-Rajapakar-- Block JDU workers became the president of the Block 20-point program - Shankar Singh

 

बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, पूर्व जदयु प्रत्याशी महेंद्र राम, पूर्व जदयु प्रत्याशी महुआ डॉक्टर आसमा परवीन, जदयु जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह शशि, रोबिन सिंह, संतोष कुशवाहा, अरविंद कुमार, राम अवतार शाह, पंकज पटेल, शिवनाथ सिंह, अरुण पटेल, संजय कुशवाहा, बजरंग सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं।Bihar News:-Rajapakar-- Block JDU workers became the president of the Block 20-point program - Shankar Singh

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स