Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –बिहार अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर  नुक्कड़  सभा कर लोगों को आग से बचाव की विभिन्न जानकारी दी जा रही

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । . अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी महुआ ओंकार नाथ सिंह सहित अग्निशमन गर्मी राजू कुमार, संतोष कुमार, मोहन कुमार, तनुजा कुमारी, रागिनी कुमारी, सौरभ कुमार द्वारा प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा पर केनओपी के माध्यम से आज से बचाव की जानकारी लोगों को दी जा रही है।

Bihar News-राजापाकर --बिहार अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर  नुक्कड़  सभा कर लोगों को आग से बचाव की विभिन्न जानकारी दी जा रही

लोगों को बताया जा रहा है की बीड़ी सिगरेट पीकर इधर-उधर नहीं फेके.  घर में गैस सिलेंडर का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखें की गैस की महक नहीं आ रही है. यदि ऐसा होता है तो तुरंत अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर खबर करें .झुगी झोपड़ी बनाने में इस्तेमाल समान ज्वलनशील नहीं हो इसका खास ध्यान रखें. झोपड़ी के बाहर एवं अंदर मिट्टी का लेप करने से आग से बचाव किया जा सकता है।Bihar News-राजापाकर --बिहार अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर  नुक्कड़  सभा कर लोगों को आग से बचाव की विभिन्न जानकारी दी जा रही

मिट्टी के तेल स्टॉप, चूल्हे का इस्तेमाल कम से कम करें. आग लगने पर तुरंत सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद करें. फायर ब्रिगेड बिहार अग्निशमन सेवा के 101 नंबर पर डायल करें यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है. गैस सिलेंडर उपयोग के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद कर दे. घर से बाहर जाते समय घर के सभी बिजली के उपकरण को बंद कर दे .सहित विभिन्न तरीकों को बताया गया ताकि आम लोगों को आग से सुरक्षा के संबंध में जानकारी मिल सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स