संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सम्मेलन से पूर्व एआईएसएफ के सदस्यों ने राजापाकर बाजार के विभिन्न चौक चौराहो पर मार्च निकालकर गगनचुंबी नारे लगाते हुए राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान सबको शिक्षा एक समान,समान स्कूल प्रणाली लागू करो, नई शिक्षा नीति वापस लो के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार प्रियदर्शी व संचालन संगठन के देसरी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश पटेल ने किया. वही वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति के लागू होने से हजारों छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है. छात्रों के विभिन्न समस्याओं को ले स्थापना के समय से ही एआईएसएफ संघर्ष कर रही हैं. इस कार्यक्रम में शामिल देसरी के जिला परिषद सदस्य और संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एआईएसएफ भारत की पहली छात्र संगठन हैं. आज़ादी के आंदोलन में भाग लेने वाला एक मात्र छात्र संगठन हैं.हमारा संगठन समान शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए संघर्षरत है. वहीं बैठक में सर्व सम्मति से प्रखंड स्तरीय इकाई का गठन किया गया.जिसमे अभिषेक कुमार अध्यक्ष , आशुतोष कुमार को सचिव, बिपिन कुमार और राजा कुमार उपाध्यक्ष , रौशन कुमार सह सचिव और राहुल कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए ।
इस सम्मेलन में भीआईपी डिजिटल लाइब्रेरी राजापाकर के दर्जनों छात्र, सक्सेस मिशन कंपटीशन के डायरेक्टर विपिन सर सहित संगठन के जिला उपाध्यक्ष आदर्श ,राहुल कुमार,नवजीत कुमार ,सूरज कुमार ,सौरव कुमार ,समेत दर्जनों छात्र शामिल हुए।