Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दलित महादलित टोलो में आज बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सरकार आपके द्वार हर टोला हर परिवार हर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतो रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के वार्ड नंबर 13 रविदास टोला, गौसपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 रविदास टोला, राजापाकर उत्तरी पंचायत के सामुदायिक भवन चकराजो दलित महा दलित टोला वार्ड नंबर 16, राजापाकर दक्षिणी पंचायत के ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 9 रविदास टोला, मीरपुर पतार पंचायत के पंचायत भवन वार्ड नंबर 7 रविदास टोला ,भलुई पंचायत के वार्ड नंबर 12 रविदास टोला में शिविर का आयोजन किया गया।
राजापाकर उत्तरी पंचायत के विकास मित्र सरिता कुमारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी 22 तरह की योजनाओं के संबंध में दलित महादलित महिला पुरुषों को बताया तथा इसका लाभ लेने की बात कही. मौके पर उपस्थित मुखिया सरिता पटेल, मुकेश पटेल, पंचायत कर्मियों में मुनाजिर हुसैन, परवेज आलम, सुजीत कुमार, सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, सुजाता कुमारी, विभा कुमारी आदि शामिल है. मीरपुर पतार पंचायत के पंचायत भवन डुमरी रविदास पासवान टोला में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जॉब कार्ड को ले 16 शौचालय निर्माण के लिए, पांच जन्म मृत्यु के लिए, राशन कार्ड के लिए पांच, सोखता निर्माण के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुआ . वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 102 लोगों के बीच विभिन्न बीमारियों का दवा वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित मुखिया गीता देवी ,धीरेंद्र मिश्रा, ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार आर्य ,विकास मित्र मिथिलेश राम, सूरज कुमार, सरोज कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, रेणु कुमारी, रीना कुमारी, शीला कुमारी ,गोपाल शर्मा, अमन कुमार ठाकुर, गीता कुमारी, मंजू देवी, बच्चा देवी, जुली कुमार आदि शामिल है।