Bihar News-बैकुंठपुर पंचायत के आवास सहायक आशीष रंजन के आकस्मिक निधन पर प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।राजापाकर।ज्ञात हो कि आशीष रंजन 45वर्ष का निधन बीते सोमवार 22 जनवरी को अपने आवास पर रात्रि में हार्ट अटैक के कारण हो गया है। बेड पर सोए ही रह गए। मगंलवार को जब एकाएक उनके निधन का समाचार मिला तो प्रखंड कर्मी स्तब्ध रह गए।बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित सभीपदाधिकारीयो ,कर्मियों ने उनके आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बीडियो आनंद प्रकाश ने कहा कि आशीष रंजन अपने कार्य के प्रति जिम्मेवार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। वे हाजीपुर बागमाली से आते थे। उन्हें एक लड़की और एक लड़का है।शोक सभा में व्प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, बीडियो आनंद प्रकाश, समाजसेवी नथुनी प्रसाद सिंह, मुकेश पटेल, पंकज कुमार ,संजीत कुमार ,शैलेश कुमार, शुभ नारायण राय, संगम कुमार, अरविंद कुमार, नितेश कुमार, अशर्फी राय, मुकेश कुमार सहित समस्त प्रखंड कर्मी शामिल रहे।